Ibps Institute of Banking Personal Selection Clerk: आईबीपीएस क्लर्क की नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और यह है नोटिफिकेशन 1 अगस्त 2025 को ही जारी किया गया है और आवेदन करने की अंतिम तिथि है 21 अगस्त 2025 होने वाली है अगर आप इसकी तैयारी कर रहे थे तो बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि 10277 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और भी जानकारी इसके बारे में विस्तार पूर्वक प्राप्त करते हैं।
Ibps Institute of Banking Personal Selection Clerk का जरूरी तिथियां
Ibps Institute of Banking Personal Selection Clerk की आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त 2025 के अनुसार शुरू हो चुका है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 होने वाली है।
पेमेंट करने की अंतिम तिथि भी 21 अगस्त 2025 रखी गई है।
एग्जाम डेट अक्टूबर में निर्धारित किया गया है और एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले आ जाएगा और मुख्य एग्जाम नवंबर में लिया जाएगा।
Ibps Institute of Banking Personal Selection Clerk का आवेदन फीस और एजुकेशन क्राइटेरिया
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति और Ph के उम्मीदवारों से 175 रुपए का आवेदन फीस लिया जा रहा है और जनरल और ईडब्ल्यूएस और ओबीसी से 850 रुपए का आवेदन फीस ले रहे हैं और पेमेंट करने का मेथड डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग सबसे बढ़िया होता है और मोबाइल बैंकिंग से भी कर सकते हैं और ई चालान मोड भी दिया गया है। किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री की डिग्री होना चाहिए।
उम्र क्राइटेरिया
कम से कम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा उम्र 28 साल के अंदर होना चाहिए और भी जानकारी उम्र सीमा के बारे में नोटिफिकेशन से प्राप्त करेंगे जिसका लिंक नीचे दिया जाने वाला है और उम्र सीमा की गणना 1 अगस्त 2025 के अनुसार किया जा रहा है और 10277 पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
Ibps Institute of Banking Personal Selection Clerk की स्टेट के हिसाब से वैकेंसी की जानकारी
उत्तर प्रदेश में 1315 पद निकाले गए हैं।
दिल्ली में 416 पद निकाले गए हैं और उत्तराखंड में 102 पद निकाले गए हैं।
हरियाणा और झारखंड में 144 और 106 पद निकाले गए हैं और अंडमान और निकोबार में 13 पद निकाले गए हैं।
असम में 204 पद निकाले गए हैं और दादरा नगर और हवेली दमन Diu में 35 पद निकाले गए हैं और गोवा में 87 पद निकाले गए हैं और जम्मू और कश्मीर में एक सरपंच निकल गए हैं और कर्नाटक में 1070 पद निकाले गए हैं और लद्दाख में पांच पद निकाले गए हैं और मणिपुर में 31 पद निकाले गए हैं और मिजोरम में 28 पद निकाले गए हैं और उड़ीसा में 249 पद निकाले गए हैं और पंजाब और सिक्किम में 276 पंजाब और सिक्किम में 20 पद निकाले गए हैं।
बिहार में 308 और मध्य प्रदेश में 601 और राजस्थान में 328 और हिमाचल प्रदेश में 114 और चंडीगढ़ में 63 और आंध्र प्रदेश में 367 और छत्तीसगढ़ में 214 और गुजरात में 753 और केरल में 330 और लक्षद्वीप में 7 पद निकाले गए हैं।
महाराष्ट्र में 1117 और मेघालय में 18 और नगालैंड में 27 और पांडिचेरी में 19 और तमिलनाडु में 894 और त्रिपुरा में 32 और तेलंगाना में 261 पर निकल गए हैं और वेस्ट बंगाल में 540 पद के नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं।
जरूरी लिंक
डाउनलोड नोटिफिकेशन | अप्लाई ऑनलाइन |
ऑफिशलवेबसाइट | क्लिक करे |
Leave a Comment