Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake: जॉइन इंडियन एयर फोर्स और अंतिम तिथि 31 जुलाई है यानी आज के दिन तो जल्दी आवेदन करें वरना आप मौका चूक जाएंगे क्योंकि 2500 पोस्ट पर नोटिफिकेशन निकाला गया है और भी जानकारी इसके बारे में विस्तार पूर्वक प्राप्त करने वाले हैं।
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake की जरूरी तिथियां
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake में आवेदन शुरू हो चुका था 11 जुलाई 2025 से ही और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई यानी आज तक रात के 12:00 तक आवेदन कर सकते हैं।
पेमेंट करने की भी अंतिम तिथि 31 जुलाई यानी आज तक है।
एग्जाम 25 सितंबर 2025 से शुरू होने वाला है और एडमिट कार्ड एग्जाम से पहले आ जाएगा 2 दिन पहले ही।
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake की आवेदन फीस
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake में जनरल कैटेगरी और ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 550 रुपए का आवेदन फीस रखा गया है और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के लिए आवेदन फीस भी 550 रुपए रखा गया है।
पेमेंट करने का मेथड इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड हो सकता है और मोबाइल वॉलेट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और 2500 पोस्ट निकाले गए हैं।
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake की उम्र सीमा
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake में उम्र की गणना 2 जुलाई 2005 के बाद जो पैदा हुए हैं वह आवेदन कर सकते हैं और साथ में 2 जनवरी 2009 के अंदर वाले इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं कम से कम उम्र 17.5 होना चाहिए और अधिकतम उम्र 21 वर्ष से ज्यादा नहीं होना चाहिए और भी जानकारी छूट जाते हैं तो नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें जिसका लिंक नीचे दिया जाने वाला है।
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake की एजुकेशन एलिजिबिलिटी
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake में आवेदन करना चाहते हैं तो दशमी और 12वीं की डिग्री होना चाहिए और मैथमेटिक्स और फिजिक्स और इंग्लिश में 50 परसेंट नंबर होना चाहिए और जो बाकी पोस्ट निकलेंगे हैं उनमें इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है जिसमें 3 साल का डिप्लोमा मैकेनिकल का लगने वाला है या फिर इलेक्ट्रिकल का डिग्री होना चाहिए या ऑटोमोबाइल का या कंप्यूटर साइंस का और इनमें कम से कम 50 नंबर होना ही चाहिए और भी जानकारी एजुकेशन के बारे में प्राप्त करने के लिए आपको नोटिफिकेशन पढ़ना पड़ेगा क्योंकि बहुत सारे पोस्ट हैं जिनमें अलग-अलग तरीके का एजुकेशन मांगा गया है।
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake की सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होगा?
सबसे पहले ऑनलाइन रिटर्न एग्जाम लिया जाएगा।
फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा।
एडेप्टेबिलिटी टेस्ट पहले होगा।
एडेप्टेबिलिटी टेस्ट दूसरा होगा।
मेडिकल एग्जामिनेशन देना पड़ेगा।
इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake की जरूरी लिंक
निष्कर्ष
Indian Air Force Agniveervayu Vayu Intake के बारे में बताई गई जानकारी आपको सच-सच रिसर्च करके बताई गई है और किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं और आज अंतिम तिथि है तो जल्दी से आवेदन कर ले वरना आप मौका चूक जाएंगे।
Leave a Comment